Outbreak of fog has increased with cold all over North India including Delhi-NCR. In the national capital, the cold winter morning and evening has made it difficult for people to leave the house, while the fog in the morning has also increased the problem. On Friday, the morning of Delhiites occurred amidst dense fog. Due to fog filtering, electricity was significantly reduced.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड के साथ ही कोहरे का प्रकोप बढ़ गया है. राष्ट्रीय राजधानी में सुबह- शाम हाड़ कपा देने वाली सर्दी ने जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है तो वहीं, सुबह-सुबह कोहरा छाने से भी लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शुक्रवार को दिल्लीवासियों की सुबह घने कोहरे के बीच हुई. कोहरा छाने से बिजिविलिटी काफी कम हो गई.
#WeatherForecastToday #Fog #DelhiFog